पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, 7 वाहन जब्त
छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश – पुलिस ने शहर में हो रही वाहन चोरियों को खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 7 वाहन जब्त किए है, जिसकी बाजार में 7 लाख कीमत बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देश पर कोतवाली थाना टीआई उमेश गोहलानी ने एक टीम गठित की थी। टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले और शक के आधार पर निहाल कोलारे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में निहाल ने अपने साथी प्रहलाद कहार के साथ मोटर सायकल चोरी कर गुरुदेव धुर्वे को 7 हजार रुपये बेचना बताया। पुलिस टीम ने गुरुदेव धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने राजा उइके और अक्षय मोहने के साथ मिलकर अलग-अलग स्थान से कुल 10 मोटर सायकल चोरी कर अरुण भट्ट एवं नाबालिग को बेचना बताया।
आरोपियों में निहाल कोलारे, प्रहलाद कहार, गुरुदेव धुर्वे, राजा उइके, अक्षय मोहने, अरुण भट्ट और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से सभी बाइक जब्त कर ली हैं और मामले की जांच जारी है।
Leave a Reply