बिजली बिलों का भुगतान समय पर करें, नहीं तो कट सकते हैं कनेक्शन
छिंदवाड़ा: म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं से अपने बिजली बिलों का भुगतान यथाशीघ्र करने की अपील की है। कंपनी के कार्यपालन अभियंता श्री खुशियाल शिववंशी ने बताया कि बकाया राशि की वसूली के लिए मैदानी कर्मचारी लगातार बकायदारों से संपर्क कर रहे हैं। यदि राशि जमा नहीं की जाती है, तो लाइन विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि बड़े बकायदारों की सूची संभागांतर्गत क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजार तथा बस स्टैंड एवं वितरण केंद्र कार्यालयों में प्रदर्शित की जा रही है। अतः सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपने बिजली बिलों का भुगतान यथाशीघ्र करें एवं लाइन विच्छेदन की कार्यवाही से बचें।
Leave a Reply