21 को वर्षावास कलश तथा 22 को चातुर्मास कलश की होगी स्थापना,पारसनाथ दिगंबर जैैन मंदिर तथा तारण तरण जैन चैत्यालय में होगी अमृतमयी वाणी की वर्षा,बा ब्रम्ह0 पंडित शांतानंद्र जी, आर्यिका आराध्यमति माताजी
21 को वर्षावास कलश तथा 22 को चातुर्मास कलश की होगी स्थापना,पारसनाथ दिगंबर जैैन मंदिर तथा तारण तरण जैन चैत्यालय में होगी अमृतमयी वाणी की वर्षा,बा ब्रम्ह0 पंडित शांतानंद्र जी, आर्यिका आराध्यमति माताजी,
रायसेन जिले तहसील सिलवानी में चार माह तक नगर में सतत रुप में जैन संत तथा आर्यिका माताजी की अमृतमयी वाणी का रसास्वादन किए जाने का सौभाग्य जैन समाज को प्राप्त होगा। वर्षावास तथा चातुर्मास कलश की स्थापना किए जाने को लेकर दिन व तारीख का निर्धारण किया जा चुका है, जिसके तहत 21 जूलाई को तारण तरण जैन चैत्यालय में वर्षावास कलश तथा 22 जूलाई को पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चातुर्मास कलश की स्थापना किए जाने कोे लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
नगर के तारण तरण जैन चैत्यालय में बाल ब्रम्हचारी शांतानंदजी महाराज का वर्षावास होने जा रहा है। वर्षावास कलष की स्थापना किए जाने का कार्यक्रम 21 जूलाई को आयोजित किया जा रहा है। सुवह के समय मंदिर विधि, प्रवचन, आरती आदि कार्यक्रम संपन्न होगें, इसी कार्यक्रम में वर्षावास कलष की स्थापना का कार्यक्रम भी संपन्न किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 22 जूलाई को आर्यिका संघ के चातुर्मास कलष की स्थापना का कार्यक्रम संपन्न होगा, समाधिष्ट आचार्य विद्यासागर महाराज की षिष्या व आचार्य समय सागर महाराज की आज्ञानुवर्ती आर्यिका आराध्यमति माताजी के द्वारा ससंघ नगर में चातुर्मास किया जा रहा है, आर्यिका संघ में आर्यिका अचिंतमति माताजी, आर्यिका उचितमति माताजी तथा आर्यिका विजितमति माताजी शामिल है। अािर्यका संघ के चातुर्मास कलष की स्थापना का कार्यक्रम नगर के बरेली रोड़ स्थित वरवधु गार्डन में रखा गया है, कार्यक्रम का आगाज दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। 21 व 22 जूलाई को संपन्न होने वाले वर्षावास तथा चातुर्मास कलष की स्थापना कार्यक्रम के आयोजक समाज ने सभी समाजजनो से तय समय पर कार्यक्रम में सहभागिता करने का आग्रह किया है।
Leave a Reply