संकुल प्राचार्य कन्हरगांव एवं कुण्डाली कलाँ ने रोपा पौधा
कन्हरगांव/कुण्डाली कलाँ- एक पौधा माँ के नाम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डाली कलाँ में शिक्षकों के द्वारा पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संबध में जानकारी देते हुये जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि संकुल केन्द्र कुण्डाली कलाँ एवं जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगाँव के अंतर्गत समस्त शालाओ के शिक्षको ने जियो टैग के अंतर्गत वायु दूत एप में नवीन पौधो का रोपण कर अपनी पंजीयन कराया। साथ ही विभिन्न पौधो का रोपण किया।
इस अवसर पर संकुल केन्द्र कुण्डाली कलाँ के संकुल प्राचार्य, संजय सोनारे,राज्य शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष किरण शर्मा, जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा, एजाज खान, शिक्षक पंजाब राव ठाकरे, प्रदीप खेलवाड़ी, निशिता दास,सरोज पाण्डे, अर्चना स्टीफन, शरद चक्रवर्ती मुकेश सदाफल सहित संस्था के विभिन्न शिक्षक गणो ने पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य द्वारा विधार्थी एवं पालको को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
Leave a Reply