आमजन से लेकर आवास के हितग्राही हो रहे परेशान, दलाल डंप रेत बेच रहे ऊंचे दामों में,घर बनाने का सपना टूटा… रेत दोगुना महंगी तो गिट्टी, सीमेंट, सरिया के दाम भी बढ़ गए

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

आमजन से लेकर आवास के हितग्राही हो रहे परेशान, दलाल डंप रेत बेच रहे ऊंचे दामों में,घर बनाने का सपना टूटा… रेत दोगुना महंगी तो गिट्टी, सीमेंट, सरिया के दाम भी बढ़ गए

रायसेन। शहर के बाजार में भवन निर्माण सामग्री एक बार फिर महंगी हो गई है जिससे लोगों को सपनों का घर बनाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। आलम यह है की बिल्डिंग मटेरियल के दाम 15 से 20% बढ़ चुके हैं।

यह बोले भवन मालिक….

जिले की नर्मदा, बारना सहित अन्य नदियों की रेत एक माह पहले तक आसानी से मिल जाया करती थी , लेकिन इस पर जिला प्रशासन द्वारा एनजीटी रोक लगने के बाद रेत का व्यापार करने वाले लोगों ने नर्मदा नदी की रेत के भाव डबल कर दिए है।

-राहुल गुप्ता, भवन मालिक

आवास बनाने के लिए हमें शासन की ओर से ढाई लाख रुपए किश्तों में मिल रहे है।लेकिन रेत महंगी होने के कारण अभी मकान का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। रेत लेना हमारे बस की बात नहीं, बहुत महंगी है।नन्दिनी रैकवार, आवास मालिक

अब आम आदमी मकान बनाने का सपना भी नहीं देख पा रहा है। तो वहीं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के सामने भी भवन निर्माण सामग्री की दरों में आए उछाल के कारण समस्या पैदा हो गई है। सरिया, सीमेंट, गिट्टी के दामों में तो 15 से 20 प्रतिशत उछाल ही आया है।लेकिन रेत के दामों में एकाएक इतनी बढोत्तरी हुई कि, ज्यादातर लोगों को भवन निर्माण काम रोकना पड़ रहा है।

यूं बढ़े भवन निर्माण सामग्री के दाम

सामग्री एक माह पहले अब

ईंट 1 ईंट 5 रुपए 6.5

सरिया 52 रुपए किलो 65

सीमेंट 340 का बोरी 365

गिट्टी 2800 में 100 फीट 4000

रेत 3500-4000 7000

नदियों से रेत निकालने पर लगी रोक….

शहर में निजी भवन के अलावा बड़ी संख्या में शासकीय आवासों का निर्माण भी चल रहा है। पहले ज़िले की नर्मदा नदी की बजाए अन्य नदियों की रेत का प्रयोग कर लिया जाता था।, लेकिन प्रशासन द्वारा अब रीछन कौड़ी सहित आदि स्थानों की नदियों से निकलने वाली रेत पर रोक लगने के बाद से नर्मदा नदी की रेत को डंप करने वाले दलालों ने आमजन की मजबूरी का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि, पहले नर्मदा नदी की रेत 3500 से4000 रुपये ट्राली रेत मिल जाती थी।लेकिन अब 7 से साढ़े7 हजार रुपये में बिकने लगी है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!