ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
आमजन से लेकर आवास के हितग्राही हो रहे परेशान, दलाल डंप रेत बेच रहे ऊंचे दामों में,घर बनाने का सपना टूटा… रेत दोगुना महंगी तो गिट्टी, सीमेंट, सरिया के दाम भी बढ़ गए
रायसेन। शहर के बाजार में भवन निर्माण सामग्री एक बार फिर महंगी हो गई है जिससे लोगों को सपनों का घर बनाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। आलम यह है की बिल्डिंग मटेरियल के दाम 15 से 20% बढ़ चुके हैं।
यह बोले भवन मालिक….
जिले की नर्मदा, बारना सहित अन्य नदियों की रेत एक माह पहले तक आसानी से मिल जाया करती थी , लेकिन इस पर जिला प्रशासन द्वारा एनजीटी रोक लगने के बाद रेत का व्यापार करने वाले लोगों ने नर्मदा नदी की रेत के भाव डबल कर दिए है।
-राहुल गुप्ता, भवन मालिक













Leave a Reply