*खबर का असर ….फॉलोअप* 350 किसानों की गेंहू की अटकी राशि 3 करोड़ 92 लाख रुपये का ईपीओ हुआ जारी

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

*खबर का असर ….फॉलोअप*

350 किसानों की गेंहू की अटकी राशि 3 करोड़ 92 लाख रुपये का ईपीओ हुआ जारी

रायसेन। तहसील रायसेन के एग्रीकल्चर वेयरहाउस रतनपुर में किसानों की समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के बाद करीब 350 अन्यथाओं की 3 करोड़ 5 लख रुपए की राशि अटकी हुई थी किसानों ने एकजुट होकर किसान जागृति संगठन रायसेन के बैनरतले कलेक्टर अरविंद दुबे डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा।इसके बाद अफसर ने फूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव को विंध्याचल भवन भोपाल भेजा गया ।जिस पर फूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव ने पहल करते हुए अधिकारियों से मुलाकात की और किसानों की अटकी तीन करोड़ 92 लाख रुपए का प्रयोग जारी कराया ।

जिससे किसानों का भुगतान का रास्ता साफ हो गया है ।अब सोमवार या मंगलवार तक किसानों को राशि भुगतान कर दी जाएगी। दरसअल पीठपूरा समिति द्वारा एग्रीकल्चर वेयरहाउस को खरीदी केंद्र बनाया था ।भारी बारिश के दौरान किसानों की गेहूं उपज बारिश में भीग गई थी। वेयर हाउस के बाहर खुले में किसानों का 17000 मेट्रिक टन गेहूं रखा हुआ था।राज्य स्तरीय अधिकारियों की टीम शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची।जिसमें गेंहू खरीदी में घोर लापरवाही मिलने पर बीदपुरा सोसाइटी के प्रबंधक राजेन्द्र उपाध्याय को तत्काल सस्पेंड करते हुए वेयरहाउस को सील कर दिया था।

इसके पश्चात जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती थी।कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव ने बाड़ी बरेली क्षेत्र से तीन मशीनों को बुलाकर खराब गेहूं की ग्रेडिंग करके उसे धूप में सुखाकर उसकी साफ सफाई की और किसानों की राशि भुगतान के लिए रास्ता साफ किया। बताया जाता है कि किसान सदालतपुर मोहम्मद बफी पटेल का 2000 क्विंटल गेहूं जो कि समर्थन मूल्य पर बेचा गया था। उनकी राशि भुगतान भी खटाई में पड़ी थी और रास्ता साफ हो गया है। फूड इंस्पेक्टर भार्गव ने बताया कि जिन तीन-चार किसानों की राशि अटकी हुई है जो आधार कार्ड बैंक में लिंक होने के बाद राशि जल्द भुगतान करवा दी जाएगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!