5 ग्राम पंचायतो के किसानों की गेहूं का करोड़ों रुपए का भुगतान अटका अधिकारी दे रहे सिर्फ आश्वासन किसान परेशान कलेक्टर से लेकर जिला कृषि, विपणन अधिकारी सहितकई अधिकारियों को दे चुके हैं अर्जियां, लेकिन सुनवाई नहीं किसानों ने चक्काजाम आंदोलन की थी चेतावनी

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

 5 ग्राम पंचायतो के किसानों की गेहूं का करोड़ों रुपए का भुगतान अटका अधिकारी दे रहे सिर्फ आश्वासन किसान परेशान कलेक्टर से लेकर जिला कृषि, विपणन अधिकारी सहितकई अधिकारियों को दे चुके हैं अर्जियां, लेकिन सुनवाई नहीं किसानों ने चक्काजाम आंदोलन की थी चेतावनी

रायसेन। तहसील रायसेन की पांच ग्राम पंचायत के किसान गेहूं की राशि नहीं मिलने से परेशान है। पिछले 3 महीने से किसानों को समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं का भुगतान नहीं हुआ है ।वह कभी कृषि विभाग तो विपणन अधिकारी तो कभी कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा चुके हैं ।लेकिन गेहूं की राशि का भुगतान नहीं हुआ है ।जिससे किसान परेशान है। शुक्रवार को दोपहर भी कई किसान कलेक्ट कार्यालय पहुंचे ।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गेहूं की राशि का भुगतान जल्दी नहीं हुआ तो चक्काजाम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे ।जिसकी सारी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। शुक्रवार को दोपहर किसान जागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र बाबू रज्जू भैया पेनगवां संगठन प्रमुख इरफान जाफरी सहित सैंकड़ों अन्नदाताओं द्वारा

 गेहूं का भुगतान नहीं मिलने से परेशान किसान वीदपुरा के हरनाम सिंह जाट रंगपुराकेसरी के भोला यादव,

दिनेश जाट,मनीष जाट, रवि जाट सहित साढ़े 300 किसानों का करोड रुपए का भुगतान अटका हुआ है। जिससे किसान परेशान है परेशान के किसानों ने कलेक्टर अरविंद दुबे से मुलाकात की ।कलेक्टर ने उन्हें सोमवार तक का समय दिया है ।वह बोले जल्द किसानों का गेहूं का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद किसानों ने फूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव से भी बातचीत की। उन्होंने भी किसानों को आश्वासन दिया जांच के बाद भुगतान करवा दिया जाएगा।

यह है सारा गड़बड़झाले का मामला…..

5 ग्राम पंचायत के किसानों ने एग्रीकल्चर वेयर हाउस रतनपुर में गेहूं की तुलाई की थी ।लगभग 350 किसानों ने गेहूं की उपज की तुलाई कराई । किसानों ने गेहूं की राशि का भुगतान नहीं होने से जल्द कराए जाने की मांग की है। लगभग 3 महीने बीत चुके हैं ।जिससे किसान परेशान है । एग्रीकल्चर वेयरहाउस रतनपुर में किसानों की उपज तुलाई करके रखी गई ।ट्रैक्टर की किस्तों केसीसी लोन का कर्ज तक का बैंक में भुगतान सोसाइटियों का खाद बीज का कर्ज नहीं चुकाया गया है। जिससे वह पेशोपेश में है। शुक्रवार को दोपहर बाद किस किसान जागृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र बाबू रज्जू भैया और संगठन प्रमुख इरफान जाफरी हरनाम सिंह जाट सहित किसानों ने डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा से मुलाकात की ।डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा ने उन्हें आशवस्त किया कि किसानों की राशि जल्द भुगतान करवा दी जाएगी चिंता की कोई बात नहीं है। किसान संगठन के सूत्रों से बताया जाता है कि 1 जुलाई को किसान जागृति संगठन की महत्वपूर्ण बैठक वीदपुरा

मंदिर पर रखी जाएगी ।जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। तहसील रायसेन के बीदपुरा सदालतपुर बरबटपुर रमसिया रतनपुर रंगपुरा केसरी बनगवां अल्ली कुशियारी आदि गांवों के किसान बेहद परेशान हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें बाजार की उधारी का कर्ज चुकाना है सोसाइटियों का खाद बीज का कर्ज़ बैंक का कर्ज और ट्रैक्टर की किसानों ने केसीसी लोन का कर्ज चुकाना है। ऐसे में वह डिफाल्टर हो चुके हैं। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि गेहूं की तुलाई का रुपया यदि एक सप्ताह के भीतर नहीं मिले तो मजबूरी में महामाया चौक पर धरना देकर आंदोलन करेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!