पुराने तालाब में सैकड़ो की तादात में झींगे और मछलियां मरी पड़ी , बदबू के मारे आसपास के रहवासी परेशान आखिर जिम्मेदार कौन
रायसेन। शहर के वार्ड क्रमांक 12 यशवंत नगर कालोंनी स्थित पुराने तालाब में शुक्रवार को सुबह सैकड़ो की तादाद में झींगे और मछलियां मरी पाई गई । तालाब के श्मशान घाट की किनारे तरफ सैकड़ों की संख्या में झींगे ओर मछली मरी हुई पड़ी है ।जिससे बदबू आ रही है। जिससे आसपास के यशवंत नगर अर्जुन नगर के रहवासी हवा में उड़ती दुर्गंध से परेशान है।रहवासियों ने इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद में भी की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की ।आखिर क्या पुराने तालाब का पानी गंदा और प्रदूषित हो गया है ।जिस वजह से मछलियां और झींगे सहित जलीय जीव बड़ी संख्या में मारे गए। शुक्रवार को दिनभर यह बातें जन चर्चा का विषय बनी रही। वहीं परवाह जिम्मेदार विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने शिकायत के बाद भी मौके पर जाकर निरीक्षण करना मुनासिब नहीं समझा।
Leave a Reply