SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
जिला स्तरीय युवा कार्यकर्ता मंडल प्रशिक्षण शिविर, गायत्री प्रज्ञा पीठ छकतला में सम्पन्न हुआ।

अलिराजपुर (छकतला)- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशन में पूरे प्रदेश में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है,उसी क्रम में अलीराजपुर जिले में युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोंडवा तहसील के गायत्री प्रज्ञा पीठ छकतला में 26 जून को सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि गायत्री परिवार जिलाअलीराजपुर के जिला समन्वयक श्री संतोष जी वर्मा,ओर विशेष अतिथि जिला युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री देवेन्द्र सिंह भयडीया थे। कार्यक्रम में अलीराजपुर,जोबट,भाभरा(शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद नगर),कट्ठीवाड़ा ओर सोंडवा तहसील के प्रत्येक मंडलों के सक्रिय युवा कार्यकर्ता इस शिविर में शामिल हुए।











Leave a Reply