आपसी विवाद के बाद मारपीट में घायल युवक की मौत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
गैरतगंज :- तहसील के सिमरिया कलां गांव में बीते 2 दिन पहले दो पक्षो के बीच हुए विवाद में हुई मारपीट के मामले में घायल हुए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने गैरतगंज थाने में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यालय से महज 4 किमी की दूरी पर स्थित सिमरिया कलां गांव में बीते सोमवार को पानी की पाइप लाइन को लेकर लखन दांगी एवं सोनू रैकवार के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में दोनों पक्षो के बीच मारपीट हुई। इसके बाद लखन दांगी ने गैरतगंज थाने में सोनू रैकवार के खिलाफ गाली गलौज एवं मारपीट का मामला कायम करा दिया। वहीं मारपीट में
घायल हुए सोनू को परिजनों ने झगड़े के दिन बगैर इलाज कराए सिमरिया स्थित घर में ही रखा तथा दूसरे दिन मंगलवार को सोनू की हालात बिगड़ते देख गैरतगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने सोनू को रायसेन रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे सोनू की मौत हो गई। इस घटना के बाद सोनू की मां नन्ही बाई ने गैरतगंज थाने में पहुंचकर मारपीट करने वाले गांव के ही हनुमत दांगी, बाबूलाल दांगी एवं लक्ष्मण उर्फ भूरा दांगी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने बताया कि उक्त मामले में मृतक की मां की रिपोर्ट पर तीनों लोगों पर हत्या की धारा 302 भादवि के तहत मामला कायम किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच के साथ आरोपियों
Leave a Reply