मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता हेतु 08 जुलाई तक करा सकते हैं पंजीयन
रायसेन प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्ध शाली इतिहास, परम्पराओं ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगो, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से मप्र पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 27 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में प्रातः 08.30 बजे से शाम 04.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधन द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रश्नमाला एवं क्विज के माध्यम से 03 श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन कर टीम का पंजीयन 08 जुलाई तक https://www.mptourism.com/tourismquiz2024/schools/ पर ऑनलाईन किया जा सकता है। दिनांक 08 जुलाई को शाम 5.30 बजे के बाद पोर्टल स्वतः बंद हो जायेगा। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित क्विज के प्रश्नपत्र में पर्यटन से संबधित परिक्षेत्र, कला संवर्धन, आध्यात्म प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश से संबधित प्रश्न होंगे। द्वितीय चरण में क्विज प्रतियोगिता मल्टी मिडीया आधारित होगी जिसमें भी वीडियो के माध्यम से म.प्र. पर्यटन से संबधित प्रश्न पुछे जाएंग। एक विद्यालय से तीन प्रतियोगियों की एक टीम ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी और उस टीम के तीनों प्रतियोगी प्रश्नपत्र को एक साथ मिलकर हल कर सकेंगे।
Leave a Reply