जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका महासंघ सीटू संगठन मंडीदीप के बैनर तले बुधवार को दोपहर धरना, रैली प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम उन्होंने ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा को सौपा मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका महासंघ सीटू संगठन मंडीदीप के बैनर तले बुधवार को दोपहर धरना, रैली प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम उन्होंने ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा को सौपा मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

रायसेन। जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन के बैनर तले बुधवार को दोपहर महामाया चौक में धरना दिया इसके बाद महा रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां नरेवाली के बीच डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा को ज्ञापन सोपा गया महासंघ की जिला अध्यक्ष हेमलता दीक्षित सीटू महासचिव रेखा सोनी बलवंत सिंह दांगी मंडीदीप के द्वारा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा को ज्ञापन सोपा।

यह ज्ञापन 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सोपा गया है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संपर्क एप बंद किए जाने 3 से 6 साल के बच्चों के सरकारी स्कूलों में दाखिला के आदेश को निरस्त किए जाने और अन्य समस्याओं के निराकरण किया जाने के लिए लेकर दिया गया है।

ज्ञापन में बताया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं एकता यूनियन मध्य प्रदेश सीटू आंगनबाड़ी कर्मियों को गंभीर समस्याओं को ध्यान आकर्षित करते हुए उनके जल्द निराकरण की मांग की है आईसीडीएस केंद्र सरकार की योजना है जिसमें पोषण ट्रैकर एप केंद्र सरकार का ऐप है ।इसमें पूरे भारत देश में कार्य किया जा रहा है इस ऐप में आईसीडीएस संबंधी सर्वे से लेकर सभी रजिस्टरों का कार्य करवाया जा रहा है। ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो पोषण ट्रैकर ऐप में न ली जा रही हो ।मध्य प्रदेश में अलग से संपर्क अप में वही काम लिया जा रहा है ।जो पोषण ट्रैकर में लिया जा रहा है इसी तरह आंगनबाड़ी कर्मियों को कार्य दो एक पोषण ट्रैकर एप एवं संपर्क अप में करना पड़ रहा है ।इससे ऐसे ही काम की पुनरावृत्ति होने के साथ काम में दोहरा समय लग रहा है। दो एप एक साथ काम करने में समस्या पैदा हो रही है

।पोषण ट्रैकर ऐप तो खुल जाता है। लेकिन संपर्क एप खोलने में कई बार नेटवर्क की दो-तीन घंटे समय लग जाता है नेटवर्क का समय पर न मिलना। नेटवर्क आते जाते रहना और बहुत से गांव ऐसे हैं जहां केंद्र से तीन-चार किलोमीटर दूर ऊंचे स्थानों पर चढ़कर नेटवर्क मिलता है जैसे पहाड़ी और ऊंचे-नीचे क्षेत्र के घर उनकी छत किसी कोने में जाकर नेटवर्क मिलता है। जिससे उनका काम करने में परेशानी होती है ।ऐसी स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काम तो कर रही है ।लेकिन उनके काम की गणना समय पर नहीं होती। जिससे उनका मानदेय की भी कटौती झेलना पड़ रही है ।समय पर काम न करने पर उनका मानदेय काट लिया जाता है जो कि सरासर अन्याय पूर्ण और गलत है।

दरअसल उक्त परिस्थितियों को देखते हुए संपर्क एप को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए ।सरकारी स्कूलों में तीन से 6 वर्ष के बच्चों के प्रवेश के सरकारी आदेश पर तत्काल रोक लगाई जाए ।आंगनबाड़ी कें दरों में केजी 1 केजी 2 की शिक्षा दिए जाने की व्यवस्था की जाए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के पद पर पदोन्नति में उम्र का प्रावधान समाप्त किया जाए उनके आदर्श विद्यालय पदोन्नति दी जावे। मिनी कार्यकर्ताओं को फुल कार्यकर्ता बनाए जाने के अन्य राज्यों की तरह तत्काल आदेश जारी किए जाएं ।मिनी कार्यकर्ता केंद्र में अकेले होने के कारण बच्चों को खुद बुलाने जाना पड़ता है ।जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य प्रभावित होता है और सुबह की उपस्थिति लगाना भी परेशानी का कारण बन रहा है ।ग्रेजुएटी का लाभ सेवानिवृत हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!