विश्व शांति के प्रतीक स्थल सांची में वर्चस्व की लड़ाई से अशांति।सांची की कमापार वाइन शॉप में पुलिस रही मौजूद

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

विश्व शांति के प्रतीक स्थल सांची में वर्चस्व की लड़ाई से अशांति।सांची की कमापार वाइन शॉप में पुलिस रही मौजूद।

रायसेन। विश्व शांति के प्रतीक स्थल सांची में रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक रही वर्चस्व की लड़ाई, जैन श्री होटल के संचालक नीलू जैन के बेटे अखिल जैन ने अपने मित्र के जन्मदिन मैं रात 11 बजे के बाद शराब ना मिलने को लेकर की कमापार सांची वाइन शॉप में तोड़फोड़ ओर वाइन शॉप के कर्मचारियों ने जैन श्री होटल संचालक के बेटे की थार वाहन के साथ थोडतोड़ कर दी ।

सुबह जैन श्री होटल के संचालक नीलू जैन के बेटे ने वाइन शॉप पर जाकर फिर तोड़फोड़ कर दी ओर वाइन शॉप संचालक के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी । बताया जा रहा है की पुलिस ने दोनों ओर से थाना सांची में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेकिन सबाल यह है कि शांति के प्रतीक सांची में वर्चस्व की लड़ाई से सांची नगर भयभीत हो गया है।

थाना प्रभारी ने वर्चस्व की लड़ाई में अपने हाथ खड़े कर दिए दिनभर वर्चस्व की लड़ाई चलती रही।

कमापार वाइन शॉप में इतना आतंक किया गया ओर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकलकर ले गए।

बताया जा रहा है कि जैन श्री होटल संचालक के बेटे पहले भी कैई मामलों में जैल जा चुके हैं।

अगर जिला पुलिस प्रशासन ने इस मामले को हल्के में लिया तो सांची में बड़ी अन्होनी हों सकतीं हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!