जिले में 23 से 25 जून तक पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
रायसेन जिले में 23 से 25 जून तक 0 से 05 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने हेतु आयोजित होने वाले “राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान“ का जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जमना सेन, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़, जिला टीकाकरण अधिकारी भी उपस्थित रहे। पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में लगभग दो लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, इसके लिए 1702 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इनके अतिरिक्त घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।
Leave a Reply