कृषि विभाग ने बीजों के रेट किए तय बाजार में महंगे दामों में

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

कृषि विभाग ने बीजों के रेट किए तय बाजार में महंगे दामों में

रायसेन।बारिश के साथ ही किसानों ने अपने खेतों का रुख कर लिया है। अन्नदाता इन दोनों खेतों में मेड बंधान धान के लिए गड़े और धान की नर्सरी बनाने का काम करने में जुटे हुए हैं क्योंकि जिले में बासमती धान की रोपाई व्यापक पैमाने पर की जाने लगी है किस भी धान की उपज में रुचि ले रहे हैं ।इस बार मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। प्रीमानसून बारिश में खेतों में अच्छी नमी आने के बाद किसान अभी कुछ और इंतजार करेंगे और एकाध बारिश के बाद वह बोवनी की तैयारी करेंगे। कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र नकतरा के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ स्वप्निल दुबे ने भी किसानों को चार से पांच इंच बारिश होने के बाद बोवनी करने की सलाह दी है। ऐसे में किसान अब अपने लिए बीज आदि के प्रबंध में जुट गए है।

यह तय किए दाम…..

रायसेन, कैप्शन बाजार की दुकानों पर बिकने लगा बीज।

शासकीय व निजी दुकानों के दाम

बीज इस वर्ष शासकीय दाम दुकानदारों के दाम…

उड़द 99 रुपए किलो 110-120 रुपए किलो

सोयाबीन 75.50 रुपए किलो 80 रुपए किलो

मूंगफली 86 रुपए किलो 120 रुपए किलो

फैक्ट फाइल

बीज उपलब्ध जरूरत

उड़द 3200 4420

मूंगफली 1250 8905

सोयाबीन 1700 1600

बाजरा 300 2.50

मक्का 100 – 25

मूंग 150 -150

कोदो 150 00

तिल 50 75

धान 20 से 300

ज्वार 10 40

तुवर 10 15

रायसेन।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश पर शासन कलेक्टर अरविंद दुबे ने खरीफ फसलों के बीज के दाम तय कर दिए हैं। उसकी जांच के लिए जिला स्तर, ब्लॉक स्तर की टीमों को तैयार किया जाएगा। सरकारी रेट सूची से अधिक दामों में बीज बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उप संचालक कृषि विभाग एनपी सुमन ने खरीफ बीज के दाम तय कर दिए हैं। विभाग ने उड़द 99 रुपए किलो, मूंगफली 86 रुपए किलो और मूंग 113 रुपए के साथ अन्य बीजों की दाम सूची तैयार कर इसे कृषि साख एवं कृषक सेवा समितियों के साथ ही दुकानदारों को उपलब्ध करा दी है। इसके बाद भी बाजार में अधिक दाम पर बीच विक्रय किया जा रहा है। बाजार में उड़द बीज 110 रुपए किलो में बिक रहा है तो दूसरे बीज भी महंगे दिए जा रहे है।

बीज की जांच और प्रमाणित के लिए नहीं बनाई टीम……

प्री मानसून की पहली बारिश के बाद किसान बीज के लिए बाजार पहुंच रहे है। बहुत से किसानों तो बाजार से बीच क्रय कर अपने पास रख भी लिया है, लेकिन विभाग अब तक बीजों की जांच के लिए टीम नहीं बना सका है। ऐसे में किसने की मजबूरी का फायदा उठाते हुए खाद बीज दुकानदार बाजार में महंगे गांव में खाद बीज और कीटनाशक बेच रहे हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!