Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
*ईद उल अजहा पर्व:मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथ उठाकर मांगी अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ

अलीराजपुर । मुस्लिम समाजजनो ने सोमवार को ईद अजहा का पर्व पारंपरिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस दौरान मुस्लिम समाजजनों ने ईद की सामूहिक नमाज कब्रिस्तान स्थित ईदगाह मैदान पर अदाकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । वही समाजजनो ने धार्मिक परम्परानुसार और आस्था के बिच अल्लाह की राह में जानवर बकरों की कुर्बानी देने की रस्म अदायगी की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन एवं युवाजन उपस्थित थे।
*जुलूस के रूप में पहुंचे ईदगाह मैदान*

सोमवार सुबह 7:30 बजे समाजजन स्थानीय जामा मस्जिद चौक पर जमा हुए । जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ ईदगाह मैदान पहुंचा। यहां पर ईद की सामूहिक नमाज पेश ईमाम सिराज साहब ने अदा करवाई। इस दौरान मुस्लिम समाजजनों ने देश एवं प्रदेश में सामाजिक सौहार्द, तरक्की, खुशहाली, अमन-चैन की दुआएं मांगी। नमाज बाद मुस्लिम समाजजनों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद पेश की ।

ईदगाह मैदान में नमाज के बाद नगर मे ईद मिलन का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा। वही नगर मे समाजजनो ने धार्मिक रीति-रिवाज़ और परंपराओं के अनुसार अल्लाह की राह में जानवर बकरों की कुर्बानी देने की रस्म अदायगी की गईं। इस दौरान समाजजनों ने दरूद-फातिहा दिलाकर अपने रिश्तेदारो, मित्रजनों और निर्धनों को प्रसादी वितरित की।











Leave a Reply