SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
छकतला चौकी पर शांति समीती की बैठक संपन्न
अलीराजपुर (छकतला) – छकतला चौकी परभारी उनि. मोहनसिह डावर ,एस आई नायक ने मुस्लिम समाज का पर्व ईद-उल-अजहा यानी बकरा ईद जो कि 17 जून को मनाई जाएगी इस सिल सीले में आज छकतला चौकी पर शांति समिति की कि बैठक रखी गई जिसमे मुस्लिम समाज के द्वारा बताया गया कि ईद कि नमाज़ मस्जिद में अदा (पड़ी) कि जायेगी,ईद कि नमाज़ का टाईम 8 से 9 के बीच रहेगा।












Leave a Reply