जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत लाल चौकी फिल्टर प्लांट पर किया गया पौधारोपण,
निगम कार्यालय में अभियान अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा जल संदेश निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,
खंडवा ।। मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर पूरे मध्य प्रदेश में जल गंगा सर्वर्धन अभियान शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित हो रहा है, जिसके तहत संरचनाओं के साथ जल स्रोतों की भी साफ-सफाई की जा रही है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जिला पंचायत के माध्यम से यह अभियान चल रहा है वहीं जिला मुख्यालय खंडवा में महापौर अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में निगम प्रशासन द्वारा नगर के प्राचीन कुंडो, बावडी, कुंंओ तालाब की साफ सफाई एवं गाद निकालने का कार्य किया जा रहा है
ताकि पानी का जलस्तर नगर में बना रहे, सुनील जैन ने बताया कि अभियान के अंतर्गत गुरुवार को लाल चौकी फिल्टर प्लांट पर महापौर द्वारा फिल्टर प्लांट के निरीक्षण साफ सफाई के साथ जनसंदेश हेतु श्रमदान किया गया एवं पौधा रोपण भी किया गया, अभियान अंतर्गत विगत दिनों जहां स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई वही गुरुवार को निगम सभागृह में निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे विभिन्न विद्यालयों के 16 बच्चो ने हिस्सा लिया।
निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का विषय जल संरक्षण था, जिसमें शासकीय मोतीलाल नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा आमिर मंसूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल खंडवा के छात्र अक्षत लाड ने द्वितीय तथा महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल खंडवा की छात्रा सुमायरा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,कार्यक्रम में महापौर श्रीमति अमृता यादव भी पहुंची और बच्चो से बात करके उनका हौसला बढ़ाया एवं सभी को जल संरक्षण का संदेश दिया, कार्यक्रम में महापौर के साथ निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, सेवादास पटेल, राजेश तिवारी, जल समिती अध्यक्ष राजेश यादव, मेयर इन काउंसिल सदस्य सोमनाथ काले, अनिल वर्मा, विक्की बावरे, दिना पंवार, पार्षद श्रीमती स्वर्णा धर्मेंद्र पालीवाल, मनोज मंडलोई, श्रीमती मीना ओमप्रकाश सिलावट, प्रवक्ता सुनील जैन, निगम आयुक्त नीलेश दुबे, उपायुक्त जाकिर जाफरी, उपायुक्त प्रदीप जैन, कार्यपालन यंत्री जल विभाग श्रीमती वर्षा घिड़ोडे, राकेश ललित , गौरव खरे, सहायक यंत्री, संतोष पांडे, संजय शुक्ला राजेश गुप्ता, गोपाल चौहान प्रशांत पंचोरे, नवनीत शुक्ला, अंकुश पटेल कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Leave a Reply