Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील अंतर्गत ज्वेलरी शॉप पर हुई सनसनीखेज डकैती का फ़रार इनामी अंतर्राज्यीय बदमाश सोमला पिता बदन सिंह गिरफ्तार,जोबट पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया।
अलिराजपुर,(जोबट )डकैती में पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास स्वयं भी मौके पर पहुंचे थे एवं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अज्ञात आरोपियो की पतासाजी के सम्बन्ध में SIT का त्वरित गठन कर अज्ञात आरोपियों पर 10000 रू का ईनाम घोषित किया था ।

👉पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण श्री अनुराग द्वारा भी प्रकरण की प्रतिदिन समीक्षा की जाकर फ़रार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार आवश्यक निर्देश दिये जा रहे थे ।
👉दिनांक 24.05.2024 को जोबट कस्बें मे दिनदहाडे हुई डकैती की घटना का पर्दाफॉश कर जोबट पुलिस पूर्व में ही कर चुकी है 05 आरोपी गिरफ़्तार।












Leave a Reply