बोरी पुलिस को मिली सफलता चोरी की 11 बाईक कीमती 11 लाख 45 हजार रूपये की जप्त।
अलीराजपुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने बताया कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नियमितरूप से संपूर्ण जिले मे वाहन चैकिंग की कार्यवाही सजगता से की जा रही है, इसी कढी मे बोरी पुलिस को बडी सफलता मिली है, जिसमे आज दिनांक 11 जून को जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बोरी राजाराम बडौले के नेतृत्व मे थाना बोरी क्षैत्रान्तर्गत 03 दो पहिया वाहन जप्त करने मे सफलता मिली है इस प्रकार बोरी पुलिस को विगत एक सप्ताह मे वाहन चैकिंग के दौरान अब तक मौके से 11 दो पहिया वाहन कीमती करीबन 11 लाख 45 हजार रूपये की मोटर सायकल चोरी हुई सम्पत्ति होने की शंका पर धारा 41(1)डी, 102 जा.फौ. में जप्त कर करने में सफलता मिली है, जप्त वाहनों का विवरण निम्नानुसार है –
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोरी राजाराम बड़ोले, सउनि.कैलाश परमार, सउनि अरूण राठौर, सउनि. दयाराम भूरिया, प्र.आर. 124 नागुसिंह, आर. 65 विशाल व थाने के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर प्रदीप पटेल ने बताया कि बोरी पुलिस टीम के द्वारा एक सप्ताह के भीतर तीसरी बडी कार्यवाही करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान 03 वाहन जप्त किये गये हैं, इससे पूर्व में भी बोरी पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 01 जून 2024 को 05 वाहन एवं दिनांक 09 जून 2024 को 03 वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। वाहन चैकिंग की उक्त कार्यवाही आगे भी संपूर्ण जिले मे जारी रहेगी।
उक्त जप्त दो पहिया वाहन जिस किसी थाने को आवश्यकता हो वे थाना बोरी के इन मोबाईल नम्बरों 62655 71008, 88273 24697 पर संपर्क करे ।
Leave a Reply