मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चल रहै अभियान की वी सी के माध्यम से जिला अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से की चर्चा,
खंडवा।। पर्यावरण की रक्षा एवं प्रदूषण को दूर करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश शासन द्वारा 5 जून पर्यावरण दिवस से 16 जून गंगा दशहरा तक जल गंगा संवर्धन अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है, अभियान अंतर्गत प्राचीन संरचनाओं एवं जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए चल रहे हैं अभियान के सार्थक परिणाम भी आ रहे हैं, समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिले में भी यह अभियान नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित हो रहा है,
अभियान अंतर्गत योजनाओं के भूमि पूजन भी इस अवसर पर किए जा रहे हैं साथ ही पौधारोपण भी किया जा रहा है, कार्यक्रम के छठवें दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वी सी के माध्यम से सभी जिला मुख्यालय पर जुड़े और चल रहें अभियान की चर्चा और समीक्षा की,सुनील जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय खंडवा में भी कलेक्टर कार्यालय के वी सी कक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव वी सी के माध्यम से जुड़े, खंडवा वी सी कक्ष में खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, पंधाना विधायक छाया मोरे, राजेश तिवारी, जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज राय जिला पंचायत सीईओ के साथ ही सभी भावों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply