धार महू लोकसभा से विजई हुई सांसद दीदी सावित्री ठाकुर को केंद्र में राज्य मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल हर घर गांव में खुशी मनी पटाखे फोड़ मिठाइयां बाटी
धार महू लोकसभा से विजई हुई सांसद दीदी सावित्री ठाकुर को केंद्र में राज्य मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल हर घर गांव में खुशी मनी पटाखे फोड़ मिठाइयां बाटी।
समाजसेवी योद्धा भाजपा नेता राजेंद्र श्री माली उमरबन और
भाजपा नेता जाकिर कुरेशी धरमपुरी ने दीदी सावित्री ठाकुर को जीताने के बने सारथी और जीत ऐतिहासिक धार महू मैं दिलवाकर मोदी सरकार मैं केंद्रीय राज्य मंत्री पद को सुशोभित करवाने मैं अहम भूमिका निभाई। धार मऊ लोकसभा में दो लाख से अधिक जीत दिलवाने में राजेंद्र श्रीमाली और जाकिर कुरैशी ने हर गांव हर फलिया में मतदाताओं से संपर्क किया उनकी पूरी टीम दिन रात एक कर दीदी सावित्री ठाकुर को सांसद बनने के लिए ऐतिहासिक दिन रात एक कर मेहनत की ओर।
विजय हुवे। मनावर उमरबन बाकानेर धरमपुरी धामनोद सहित पुरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मिठाइयां बांटकर फटाके फुलझड़ी जलाकर उत्साह के साथ खुशी मनाएं। अब धार जिले का होगा विकास रेल भी आएगी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी खुलेंगे।
दीदी सावित्री ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत एसटीडी पीसीओ फोटोकॉपी से की थी जिला पंचायत अध्यक्ष बनी सांसद बनी और अब मोदी सरकार में दोबारा सांसद बनाकर केंद्र राज्य मंत्री बनी।
Leave a Reply