बड़ी संख्या में महिलाओ और वरिष्ठों ने लिया नाडी वैद्य शिविर का लाभ, खबर लिखे जाने तक 45 यूनिट रक्तदान

Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर

बड़ी संख्या में महिलाओ और वरिष्ठों ने लिया नाडी वैद्य शिविर का लाभ, खबर लिखे जाने तक 45 यूनिट रक्तदान

अलीराजपुर।

माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति दिवस महेश नवमी के पावन अवसर पर जिला माहेश्वरी युवा संगठन अलीराजपुर द्वारा आज रविवार को रक्तदान और रक्त परीक्षण के साथ निशुल्क नाडी वैद्य शिविर का आयोजन किया गया था, इसमें युवाओं के साथ महिलाओ और वरिष्ठ समाजजनों सहित अन्य समाज के गणमान्य रहवासियों ने भी लाभ लिया।

बधाई सयोजक पिंकेश नवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जी सोमानी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष मकू जी परवाल, कार्यक्रम संयोजक संतोष जी थेपड़िया, सहसयोजक महेश जी कोठारी, टीम रक्तदूत से डॉ प्रमेय रेवड़िया, ब्लड बैंक प्रभारी डा प्रीति बघेल, छिंदवाड़ा से आए प्रसिद्ध नाडी वैद्य रामकिशोर चौधरी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन यूवा संगठन के प्रदेश प्रचार मंत्री गोविंदा गुप्ता ने किया वही आभार प्रदर्शन आलीराजपुर जिलाध्यक्ष आदित्य कोठारी ने किया।

शिविर में पूर्व में वन मेंले में छिंदवाड़ा से आए प्रसिद्ध नाडी वैद्य रामकिशोर चौधरी द्वारा समाजजनों सहित नगर के अन्य सभी समाजों के रहवासियों को निशुल्क नाडी परीक्षण कर आयुर्वेदिक दवाइयां उपलब्ध कराई।

साथ ही यूवा संगठन ने नवाचार करते हुए समाज जनों के रक्तदान के साथ साथ रक्त परीक्षण भी किया, जिसमे उन्हें ब्लड ग्रुप और हिमोग्लोबिन जांच कर कार्ड भी प्रदान किया जाएगा । ओर उनसे भविष्य में आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान की सहमति होने से सहमति पत्र भी भरवाए गए।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ रितेश काबरा, गोपाल नवाल, जगदीश गुप्ता, सुरेश कोठारी, श्रीनिवास गुप्ता, सहित यूवा संगठन के निर्मल सोमानी, अंकित परवाल, अर्पित बेड़ियां, गोविंदा अगाल, दीपांशु थेपड़िया, अनिकेत थेपड़िया दीप सोमानी, प्रणव सोमानी, सुमित कोठारी, गर्वित थेपड़िया, केशव बेड़ियां, श्रीकांत बाहेती जयेश सोमानी सहित रक्तदूत कादुसीह डुडवे, तुषार तवर आदि उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!