ग्राम धनपुर की ममता चौहान का सब रजिस्ट्रार के पद पर हुआ चयन  खबर लगते ही गांव एवं परिवार में खुशी की लहर छा गई

Sj न्यूज जिला न्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

ग्राम धनपुर की ममता चौहान का सब रजिस्ट्रार के पद पर हुआ चयन  खबर लगते ही गांव एवं परिवार में खुशी की लहर छा गई

अलीराजपुर:- मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2021 की फाइनल लिस्ट गुरुवार को आयोग ने जारी की है। जिसमें ग्राम धनपुर,पंचायत बोरकुआ की कुमारी ममता चौहान पिता स्वर्गीय श्री वेस्ता चौहान का चयन सब रजिस्ट्रार (उप पंजीयक) के पद पर हुआ हैं।जैसे ही परिणाम घोषित हुआ और खबर गांव एवं परिवार जनों को लगी,खुशी की लहर छा गई। ज्ञात हो कि ममता अपने पिता के निधन के बाद अपनी अशिक्षित मां जमना बाई के साथ इंदौर में रह कर पढ़ाई कर रही हैं।

ममता ने एमपीपीएससी 2022 की मुख्य परीक्षा देकर वर्तमान में साक्षात्कार की तैयारी कर रही है।ममता चौहान ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर बना है। ममता ने गांव एवं जिले का नाम रोशन किया है।

इस खुशी के अवसर पर माताश्री जमना बाई चौहान,असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर उदयसिंह चौहान, डॉ.लोकेंद्र चौहान,आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, गुलाबी तोमर,अदमसिंह चौहान,फुदेसिह,इंजीनियर दिनेश चौहान,बबलू,दिलीप, भारतसिंह चौहान,सरपंच सुरेश चौहान,तुषार,श्वेता तोमर,सुरेश भिंडे,वेस्ता भिंडे,डॉ.कुलदीप वास्कले,डॉ.पूनम वास्कले, संदीप वास्कले एसडीओ फारेस्ट एवं महेश चौहान एवं सचिन चौहान आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं दगई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!