Sj न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक कहते हुए पवित्र हज यात्रा के लिए रवाना हुए समाजजनों ने स्वागत कर दी विदाई

आलीराजपुर। लब्बैक अल्लाह हुम्मा लब्बैक, ला सरिका लब्बैक, हज पर मक्का मदीने वाले को हमारा सलाम कहना, की सदाओ ओर गुजारिष के बिच पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले नगर के सलीम मुगल ओर उनकी एहलिया मुमताज बी हज यात्रा के लिए रवाना हुवे।
इस दौरान मुस्लिम समाजजनो सहित विभिन्न ने मुगल परिवार के सभी लोगो पर उनका हार-फूल मालाओ से इस्तकबाल (स्वागत) कर भावभीनी विदाई दी। उल्लैखनिय हे कि हज यात्री अलीराजपुर के ट्रेन ममे बड़ोदा होते हुए मुंबई मे हवाई जहाज के माध्यम से 8 जून को सऊदी अरब के मक्का-मदीना शहर पहुंचेगे। जहां पर वह पवित्र हज यात्रा की सम्पूर्ण धार्मिक प्रकिया के अरकान अदा करेंगे। इस दौरान समाजजनो ने यात्रियो से मक्का-मदीना मे भारत देश एवं मध्यप्रदेश मे खुशहाली,
अमन-चेन, सामाजिक सौहार्द की दुआएं करने की गुजारिश की गई। गोरतलब है की इस वर्ष जिले से बडी संख्या मे मुस्लिम समाजजन हज यात्रा पर जा रहे है। हज यात्री अलग-अलग तिथियो मे हज यात्रा हेतु मुंबई से 8 जून को रात 2,30 को रवाना होंगे













Leave a Reply