पुलिस थाना बोरी द्वारा जप्त की 05 बाइक कीमती 5,65,000/- रू.
अलीराजपुर,पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास अति.पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल,के मार्गदर्शन में, एस.डी.ओ.पी. जोबट नीरज नामदेव, के निर्देशानुसार लगातार हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चेकिंग की जा रही थी, दौराने वाहन चेकिंग उक्त जप्तशुदा 05 मोटर सायकल कीमती 5,65,000/- को अज्ञात चालक पुलिस की चेकिंग देख कर मौके पर छोड़ कर भाग गये।
क्र.
मोटर सायकल प्रकार
मो.सा. क्र.
इंजन न.
चेचिस न.
कीमती
1
होण्डा साईन
MP-09-VB-1291
JC65E71111206
ME4JC654DH7076255
60,000/-
2
पल्सर
MP-09-VL-9389
DHYWHA51726
–
80,000/-
3
रायल इन्फिल्ड बुलेट
G J-06-NR-4818
U3S5C2LA769984
HM13U3SSCLLA622115
170,000/-
4
पल्सर
बिना नम्बर
DHXPNH73515
–
80,000/-5
R15
MP-14-NB-9651
G3N4E0001985
ME1RG671CK000 QQQ 1913
175,000/-
उपरोक्त बाइक चोरी हुई सम्पत्ति होने की शंका पर धारा 41(1)डी, 102 जा.फौ. में जप्त की गई। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोरी .राजाराम. बड़ोले, सउनि. दयाराम भूरिया, प्र.आर. 124 नागुसिंह व थाने के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply