खबर का हुआ असर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम राहुल गुप्ता
मनावर, कुछ दिनों पहले मनावर सिविल हॉस्पिटल की खबर प्रमुखता से लगाई अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था होते हुए भी कूलरों में पानी नहीं डाला जा रहा था भीषण गर्मी में मरीजों का हाल बेहाल हो रहा था । खबर में तुरंत संज्ञान लेकर अनविभागीय अधिकारी (राजस्व) राहुल गुप्ता द्वारा सिविल अस्पताल मनावर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान भरति मरीजों के हाल-चाल जाने एवं मरीजों से भोजन इत्यादि समय पर मिल रहा है कि नहीं जानकारी ली गई जिसमें मरीजों द्वारा बताया गया कि दोनों समय भोजन दिया जाता है ,
साथ ही गर्मी से बचाव हेतु कुलर में पर्याप्त जलापूर्ति करने के निर्देश दिए इसके साथ ही मरीजों को ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए कहा गया अस्पताल की साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया एवं कहा गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की साफ सफाई निरंतर जारी रहे। डूब प्रभावित एवं प्रबंधन के विषय में जानकारी लेने पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार मुवेल द्वारा बताया गया की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए दो टीम गठित की गई है जिसमें चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में औषधीयां उपलब्ध है। इसके लिए सूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है, ग्राम में आशा कार्यकर्ता के पास भी प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां उपलब्ध है। इसके अलावा महामारी से बचाव के लिए क्रमशः तीन कॉम्बैट टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करौली, खंडलाई एवं सिंघाना में गठित की गई है जो की आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ग्राम में पहुंचकर उपचार प्रदान करेंगे।
Leave a Reply