Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
अलिराजपुर जिले में नही थम रही चोरी कि वारदात बीती रात अलिराजपुर के ग्राम छकतला में चोरी कि वारदात हुई।
अलिराजपुर (सोंडवा) – अलिराजपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से चोरी कि वारदात थम ने का नाम नही ले रही पिछले कुछ दिनो पहले जोबट में चोरी कि वारदात हुए और बीती रात अलिराजपुर जिले कि सोंडवा तहसील के ग्राम छकतला में चन्द्रभानुसिंह चौधरी के घर चोरी हुई जानकारी के अनुसार चन्द्रभानुसिंह चौधरी और उनका परिवार कुछ काम से इंदौर गए हुए थे ।
चन्द्रभानुसिंह चौधरी के द्वारा बताया कि रक्मे और कुछ नगत राशि और मकान कि रजिस्ट्री भी चोरी हुई है।
SJ NEWS MP के माध्यम से सामाजिक कार्यकता रामा भाई चौहान के द्वारा ग्राम के सरपंच सुरेंद्र ठकराला से निवेदन किया है कि ग्राम कि स्टेट लाइट चालू कराई जाए जिसे आगे चलके ऐसी वारदात ना हो।
Leave a Reply