Sj न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
अज्ञात हत्या के प्रकरण के आरोपी को कट्ठीवाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी के द्वारा मृतिका की नृशंस तरीके से सुनसान जगह में हत्या कर दी थी।

*कट्ठीवाड़ा पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी को 24 घण्टें के भीतर गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की।*
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि थाना कट्ठीवाड़ा थाना अंतर्गत दिनांक27-05-2024 को ग्राम राठौड़ी बांद्रा वानदरिया पर एक महिला का शव होनें की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कट्ठीवाड़ा पुलिस टीम के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव का निरीक्षण कर मौके कि कार्यवाही कर शव का कट्टीवाड़ा अस्पताल से पहुंचाकर पीएम कराया गया, जिसमे डॉक्टर के द्वारा मृतिका की हत्या करने के साक्ष्य पीएम रिपोर्ट मे आनें से थान कटिठवाडा मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 302, भादवि का दर्ज किया गया।











Leave a Reply