शेख आसिफ खंडवा की खबर
संस्कार शिक्षण शिविर में समाज के बच्चे सीख रहे हैं धर्म की शिक्षा एवं पूजा की पद्धति,सभी के कल्याण के लिए दोपहर में हो रही है मंडल विधान की पूजा,
खंडवा ।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सत्पुरुष कानजी स्वामी की मंगल प्रभावना में दिगंबर जैन मुमुक्ष मंडल व महिला मंडल खंडवा द्वारा आध्यात्मिक आयोजन जैनत्व बाल संस्कार शिक्षण शिविर एवं श्री द्रव्य संग्रह मंडल विधान चल रहा है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आज हमारे समाज के बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ धर्म और संस्कृति के संस्कारों के भी काफी आवश्यकता है, जिससे वे भटके नहीं समाज के बच्चों के लिए ग्रीष्मकाल की छुट्टी में धर्म से जुड़े आयोजन आयोजित हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बच्चे भाग लेकर धर्म की प्रभावना को समझ रहे हैं और सीख रहे हैं,
सुंदर,स्वस्थ,जैन कुल में












Leave a Reply