शासकीय विद्यालयो में ड्रेस के वितरण में हुई गड़बड़ी के संदर्भ में अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर महोदय को सोपा ज्ञापन
अभाविप के जिला संयोजक जयांशू प्रजापति ने बताया कि वर्ष 2023 -24 में प्राथमिक एवं माध्यमिक ( कक्षा 1 से आठवीं तक ) शालाओें में शासन द्वारा प्रति छात्र दो गणवेष प्रदाय किया जाना था ।उक्त गणवेश वितरण कार्य 20 मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाना था । लेकिन आज दिनांक तक वितरण नहीं हो पाया है ।इस मामले में सीधा दोष अधिकारियों का है जिन्होंने भ्रष्टाचार करते हुए ऐसे लोगों को कार्य दे दिया है ।जिन्होंने पिछले वर्षो मे वितरण का काम भी पूरा नहीं किया था और नहीं गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा था छात्रहित में विद्यार्थी परिषद ने छैगांव माखन व खण्डवा विकासखण्ड के ग्रामों में सिलाई कर रहे समूह के सिलाई केंद्रो का भ्रमण किया तो कहीं पर कपड़ा नहीं पहुंचा तो कहीं पर सिलाई केंद्र ही नहीं है ।पावरलूम के नाम पर जिला पंचायत सीईओ तथा आजीविका मिशन के डीपीएम द्वारा अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा घटिया किस्म की स्कूल ड्रेस की सप्लाई करवाई जा रही है जिसमें विकासखंड स्तर के अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं यहां पर यह भी सवाल है कि अब तक कपड़ा नहीं आया है तो महिलाये सिलाई कब करेगी इन अधिकारियों और ठेकेदारों की मंशा छात्रों को रेडीमेड गणवेश दिए जाने की है क्योंकि अब इतने कम समय में महिलाओं द्वारा गणवेश सिला जाना संभव नहीं है इस मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है इस मामले को लेकर अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आपसे मांग करते हुवे कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी शासन प्रशासन की रहेगी अभाविप के प्रतिनिधि मंडल में विभाग छात्रा प्रमुख श्रद्धा भामोरे ,नगर मंत्री हर्ष वर्मा,विशाल सूर्यवंशी,विजित वर्मा उपस्थित रहे।
Leave a Reply