सिंघाना में सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम जन्म उत्सव की तैयारियां पूर्ण !
सिंघाना , ब्राह्मण समाज के आराध्य देव और भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म महोत्सव ब्रह्मण समाज सिंघाना द्वारा 10 मई को धूमधाम से मनाया जाना तय किया गया है । इस अवसर पर प्रात 8:00 बजे शंकर मंदिर झापड़ी रोड में अभिषेक पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा और इसके पश्चात शाम को 4:00 बजे सिद्धेश्वर महादेव मंदिर झण्डा चौक सिंघाना से सभी विप्र जनों के द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी ।
सायं 6 बजे आरती होगी जिसके पश्चात् भोजन प्रसादी होगी।समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा सर्वसम्मति से तय की गई जिसमें पीपली अजंदीकोट डोंगरगांव कोसवाड़ा मांडवी बोरुद झापड़ी मेहताखेड़ी के ब्रह्मण देवताओं को भी आमंत्रित किया गया है।जानकारी सिंघाना के समाज जनों के के द्वारा दी गई ! सिंघाना से ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
Leave a Reply