स्वर्गीय विनोद कुमार साधु की स्मृति में 15 मई को 1000 बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण होगा संपन्न
धार जिले के मनावर में पदस्थ रहे स्वर्गीय शिक्षक विनोद कुमार साधु जो अपने जीवन काल में शिक्षा के महत्व और शिक्षा के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने वाले व्यक्ति रहे और वह जब तक जीवित रहे उन्होंने गरीब और शोषित वर्ग के बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण करने का कार्य किया और 2018 में उनकी मृत्यु के उपरांत इस कार्य को यथावत रूप से आगे बढ़ने का कार्य उनके सुपुत्र कर रहे हैं और साधु परिवार को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण करते हुए लगातार 12 वर्ष हो चुके हैं और आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा और इसी क्रम में दिनांक 15 को लगभग 1000 गरीब बच्चों को कॉपी पेंसिल पेन रजिस्टर और स्कूल बेग वॉटर बॉटल कंपास समेत संपूर्ण अध्ययन सामग्री निशुल्क वितरण करने का कार्य पत्रकार मयंक साधु करेंगे ! इस अच्छे कार्य में इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों का भी विशेष योगदान रहा है !
मनावर/विशेष संवाददाता शकील खान मनावर से 9755 498 752
Leave a Reply