सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम की जयंती की तैयारियां पूर्ण
ब्राह्मण समाज के इष्ट देव और 21 बार दुष्ट लोगों को पृथ्वी विहीन करने वाले भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती 10 मई को धूमधाम से मनाई जाना ब्राह्मण समाज के द्वारा तय किया गया है ! इस अवसर पर प्रात 9:00 बजे सत्यनारायण मंदिर जुनी मनावर में पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा और इसके पश्चात शाम को 4:30 बजे जागेश्वर मंदिर मनावर जिला धार से सभी विप्र जनों के द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी,समाज के वरिष्ठ और बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा सर्वसम्मति से तय करते हुए कार्यक्रम तय किया गया है ! जानकारी समाज के सचिन पांडे,देवेंद्र भार्गव और मयंक साधु के द्वारा दी गई !
Leave a Reply