लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रदीप सिंह बघेल ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली
धार- महु लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री राधेश्याम मुवेल के चुनाव प्रचार प्रसार हेतु मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मनावर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी श्री प्रदीप सिंह बघेल एवं सह प्रभारी श्री राम कियावत जी ने मनावर विधानसभा अंतर्गत उमरबन विकासखंड के ग्राम कालीबावड़ी,सुराणी,
रामाधामा,दाबड,लुन्हेरा, बियाबानी उर्स का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीती नीतियों से अवगत कराते हुए राहुल गांधी के पांच बिंदु युवा न्याय, श्रमिक न्याय, किसान न्याय, महिला न्याय हिस्सेदारी न्याय आदि पांच बिंदुओं पर आधारित घोषणा पत्र की विस्तृत जानकारी दी
इस दौरान मनावर विधायक डॉ हीरा अलावा, पर्वत सिंह चौहान सुराणी, पूर्व ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष जुवान सिंह चौहान, गजराज सिंह मौर्य रामाधामा, लाल सिंह सुखलाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Leave a Reply