काँग्रेस के घोषणा पत्र को जन जन तक पहुंचाना है—प्रदीप सिंह राजपुत

शकील खान मनावर की खबर

काँग्रेस के घोषणा पत्र को जन जन तक पहुंचाना है—प्रदीप सिंह राजपुत

धार-महू लोकसभा क्षेत्र के मनावर विधानसभा प्रभारी श्री प्रदीप सिंह राजपूत ने बाकानेर बस स्टैंड स्थित सेठी हॉस्पिटल पर काँग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल के समर्थन मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली, अपने उद्बोधन में श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सारे मतभेद भुलाते हुए एकजुट होकर कार्य करें, हमे लोकसभा चुनाव जीतना है यदि हम कांग्रेस के लोग एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़े तो ये भाजपा के लोग जीत कर शायद इस देश का संविधान ही बदल डाले और हमें दूसरा चुनाव का अवसर ही ना मिले इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सारे मतभेद भुलाकर सारे कार्यकर्ता निकलकर हम जन-जन को कांग्रेस का घोषणा पत्र जिसमे किसान न्याय के अंतर्गत एम एस पी की ग्यारंटी, जी एस टी मुक्त खेती,किसानों की कर्ज माफी, महिला न्याय के अंतर्गत महिलाओं को 8500 रुपये प्रतिमाह,सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, श्रमिक न्याय के अंतर्गत मनरेगा में 400 रुपये प्रतिदिन मजदूरी, 25 लाख रुपये तक मुफ्त ईलाज आदि पांच बिंदुओं पर केंद्रित करके राहुल गांधी जी ने जो घोषणा पत्र तैयार किया है हम घोषणा पत्र के सारे मुद्दों के आधार पर जन जन तक जाएं और अपनी बात को रखें आपने कहा की धार में लोकसभा क्षेत्र की 5 सीटों पर हम विधानसभा चुनाव जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की है हम उस लीड को आगे बढ़ाएं। बैठक को सह प्रभारी श्री राम कियावत जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ असगर कुरैशी, रविंद्र नामदेव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जाखड़, नरेंद्र जायसवाल, रोहित पटेल, प्रतीक बड़जात्या, सलीम शाह, करण सिंह तोमर, तसव्वर दढ़वाल, मलखान पटेल, अमीचंद पाटीदार, अनिल गंगवाल आदि ने संबोधित कर विश्वास दिलाया कि उमरबन विकासखंड से जो परंपरागत हमें लीड मिलती आई है हम उसे और आगे बढ़ा कर देंगे इस अवसर पर विश्वजीत सेन, नसीर ठेकेदार प्रफुल्ल चौहान, डॉक्टर अनिरुद्ध बिल्लोरे, बंशी बाबा, छोटिया ठेकेदार, भग्न्या भाई पटेल मेहताब भाई बेनल,आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ नेता जर्मन सिंह पंजाबी ने किया तथा आभार इरफान दढ़वाल ने माना।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!