जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन द्वारा हनुमान जयंती पर किया कार्यक्रम
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन द्वारा उनके ग्रह ग्राम बागलिया की समस्त धर्म प्रेमी जनता के साथ हवन एवं सुंदरकांड का कार्यक्रम रखा गया हवन की पूर्णाहुति दी गई हवन में मुख्य जजमान गणेश जर्मन एवं पंडित जी द्वारा हवन विधि विधान से कराया गया एवं क्षेत्र सुख समृद्धि की कामना की हवन पूजन के बाद चूरमा का प्रसाद बनाया गया हनुमान जी को भोग लगाकर ग्राम वासियों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन द्वारा कहा गया ऐसे ही मेरे ग्राम एवं क्षेत्रवासियों से मैं कामना करता हूं
कि हर मंदिर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड हनुमान जयंती पर हवन पूजा कराई जाए और गांव-गांव भोजन प्रसादी कराई जाए ऐसी मेरी सभी देशवासियों से कामना करता हूं इस
ग्राम पंचायत बागलिया के कार्यक्रम में गांव के नागरिक बंधु कार्यकर्ता भवानी मंडलोई, पुकार मंडलोई, ओमकार मंडलोई, सुरेश मंडलोई, तुकाराम बुंदेला, संतोष मंडलोई, नूर मंडलोई, रेवाराम मंडलोई, टिक मंडलोई, कैलाश मंडलोई, मंसू भाई, दद्दू मंडलोई, नर्सिंग मास्टर, अंतर मास्टर, शंकर लाल मंडलोई, राजाराम भाई, ढोलक मास्टर, फुग्गा मंडलोई,व गांव के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुवे वह सभी ग्राम वासियों ने राम भक्त हनुमान जी का पूजन अर्चन कर प्रसादी का लाभ लिया।
Leave a Reply