संत शिरोमणि सेन जी महाराज का जन्मोत्सव बांधवगढ़ में मनाने के लिए बैठक का आयोजन हुआ
सेन समाज के धर्मगुरु भगवान संत शिरोमणी सेनजी महाराज का जन्मोत्सव समूचे भारत वर्ष में सेन समाज के द्वारा मनाया जाता है इसी कड़ी मे भारतीय सेन समाज (रजि.) के राष्ट्रिय अध्यक्ष पुखराज राठौड़ के निर्देश पर मध्य प्रदेश के अध्यक्ष दीपक सेन ने उमरिया का दौरा किया । इस दौरान आगामी 4 मई शनिवार एवं 5 मई रविवार 2024 दो दिवसीय संत शिरोमणि सेन जी महाराज जन्मोत्सव बांधवगढ़ के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। मीटिंग भारतीय सेन समाज उमरिया जिला एवं शहडोल संभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति में हुई। संभागीय अध्यक्ष शिवरतन सेन, संभागीय महासचिव सुदामा सेन ताला , जिला अध्यक्ष लखन सेन, भुवनेश्वर सेन, अरुण सेन एवं वरिष्ठ पधाधिकारी की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेन ने सबको सुझाव लिए, पिछले वर्ष से आयोजन को और भव्यता मिले, प्रशासन का उचित सहयोग मिले , बाहरी राज्यों एवं मध्य प्रदेश से पधारे सभी अतिथियो की व्यवस्था सुचारू हो। पूजन एवं दर्शन समय पर सभी के हो सके ऐसे कई बिंदुओं पर आयोजन समिति ने रूपरेखा तैयार किए। मीटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेन ने विडियो कॉलिंग कर राष्ट्रिय अध्यक्ष पुखराज राठौड़ ,मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम सेन इटारसी, महासचिव बाबूलाल सेन महू, राष्ट्रीय प्रवक्ता नवरतन बैराठी इंदौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सेन जबलपुर एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमति चित्रा पवार मुंबई, प्रदेश युवा अध्यक्ष हर्ष परिहार पीथमपुर को आयोजन के रूपरेखा की जानकारी दी। मध्य प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेन, सभागीय अध्यक्ष शिवरतन सेन, जिला अध्यक्ष लखन सेन, वरिष्ट संभागीय महासचिव सुदामा सेन ताला , भुवनेश्वर सेन , अरुण सेन ने समस्त भारत वर्ष के भक्तो को आगामी 4 एवं 5 मई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय जन्मोत्सव का निमंत्रण बांधवगढ़ जन्मस्थली पर आने के लिए दिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत शिरोमणि सेन जी महाराज जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जायेगा। मीटिंग की पूरी जानकारी भारतीय सेन समाज उमरिया जिला महासचिव अनुज सेन (वरिष्ठ पत्रकार) व सेन तुलसीराम राठौर प्रदेश मिडिया प्रभारी ने दी ।
Leave a Reply