Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया बूथ विजय का संकल्प,ग्राम सिसवालिया, मोराजी, सिलोटा और पुवासा में हुई बूथ बैठक ली
आलीराजपुर। सोण्डवा,,,भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर पहुंचकर मेरा बूथ सबसे मजबूत की रणनीति बनाकर गांव गांव में कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में सोंडवा विकासखंड के ग्राम सिसवालिया, मोराजी, सिलोटा, हाथी पायर,पुवासा और बिछोली में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक रखी गई। इसमें आलीराजपुर विधानसभा के प्रभारी हितेन्द्र शर्मा, विधानसभा संयोजक जयपालसिंह खरत, भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलीप चौहान और विधानसभा विस्तारक कल्याणसिंह डमोर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हम सब कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर विजय प्राप्त की है आने वाला लोकसभा चुनाव में उसी मेहनत के बल पर फिर से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी वहीं लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान आलीराजपुर विधानसभा से 40 हजार से अधिक मतो से विजय प्राप्त करेगी।
एक एक वोट है किमती,घर घर जाए कार्यकर्ता
बूथ स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा संयोजक जयपालसिंह खरत ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर चुनाव जीते जाते है ऐसे में कार्यकर्ता घर घर संपर्क कर एक एक वोट भाजपा के पक्ष में डलवाने का संकल्प ले। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलीप चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने जिले में लगातार विकास किया जा रहा है फिर भी यह देखने में आया है कि मतदाताओं के बीच हमारी पहुंच ना हो पाने के कारण विपक्षी मतदाताओं को भ्रमित कर लेते है ऐसे में भाजपा की नीतियों और योजनाओं से उन्हें मिलने वाले लाभ की जानकारी कार्यकर्ता ही दे सकता है और योजना बनाकर मतदाताओं को हमे बताना पड़ेगा कि इन योजनाओ के बल पर ही क्षेत्र मे विकास हो रहा है। विधानसभा विस्तारक कल्याण सिंह डामोर ने कहा कि बूथ की 25-30 युवाओं की टीम यदि सोंच ले कि एक एक वोट घर से निकालकर हमें भाजपा के पक्ष में करवाना है तो हर फलिये से भाजपा के पक्ष में भारी मतदान हो जाएगा और हमारी जीत ऐतिहासिक होगी।
Leave a Reply