मनावर से शकील खान की खबर
मनावर पुलिस ने पकड़ी 385000 की देसी विदेशी अवैध शराब साथ में 7 लख रुपए मूल्य का एक पिकअप वाहन जप्त किया।

नागरिकों ने की मांग मनावर पुलिस थाना *अंतर्गत चल रही है अवेध जुवे की टेबल पर भी कार्रवाई हो।*
मनावर पुलिस को मिली मुखबीर से सूचना मनावर पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 46 z d 1776 कीमत 7 लाख और उसमें भरी शराब देशी विदेशी 385000 की पड़ी आरोपी राहुल पिता भारत मूवल निवासी लुनेरा सड़क को गिरफ्तार किया है पिक्कप वाहन और अवेधशराब को कब्जे में लिया है। मनावर एसडीओपी आईपीएस अंकित सोनी एसडीएम राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।











Leave a Reply