संभागीय ब्यूरो नंदन शर्मा की खबर
गणगौर माता जी को रोका रात प्रेम टेंट हाउस पगार फाटा धर्मपुरी में

मानकर समाज उत्थान समिति के जुझारू कार्यकर्ता गुड्डू भैया ने रानू बाई एवं धनियार राजा जी को रात रोका उनके समस्त परिवार द्वारा प्रेम भाई राजू भाई गोलू भाई रवि भाई मोहन भाई नन्नू हुकुम दिव्यराज शुभम आयुष रवि मौर्य विशाल आदि सभी ने एवं समस्त महिलाओं ने रात भर भजन कीर्तन कर माताजी का जागरण किया और आज सुबह 11:00 बजे से भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिसमें माता जी के प्रसाद स्वरूप मीठी बाट एवं फीकी दाल प्रसादी स्वरूप वितरित की जाएगी
अतः सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है की माताजी का प्रसाद ग्रहण करें विशेष निवेदन प्रेम भाई टेंट हाउस मानकर समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष रतन सिंह जी चोगडे, कार्यकारिणी सदस्य एवं अध्यापक दिनेश डोडवे गंधवानी कमल मायला बाकानेर












Leave a Reply