मानव सेवा कई तीर्थो के पुण्य के समान हैं—- मिश्रा,शिक्षको ने नव वर्ष पर शीतल जल प्याऊ का किया शुभारंभ

शकील खान मनावर

मानव सेवा कई तीर्थो के पुण्य के समान हैं—- मिश्रा,शिक्षको ने नव वर्ष पर शीतल जल प्याऊ का किया शुभारंभ

मनावर / भीषण गर्मी में बाहर से आने वाले राहगीरों को सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होती है शीतल पेयजल की।यदि उन्हें ठंडा पानी सहजता से उपलब्ध हो जाए तो उनकी प्यास बुझने के साथ-साथ आत्मा भी तृप्त हो जाती है। भीषण गर्मी के मौसम में लोगों की प्यास बुझाने के लिए कई समाजसेवी प्रतिवर्ष शहर में अलग-अलग स्थानो पर प्याऊ लगाते हैं। इस बार इस पुण्य कार्य के लिए अपने शिष्यों की ज्ञान क्षुधा तृप्त करने वाले शिक्षक आगे आए हैं ताकि शीतल पेयजल से लोगों का इस भीषण गर्मी में गला तर हो सके और लोगों को तृप्ति का अनुभव हो सके।

नव वर्ष के पावन पर्व पर मंगलवार को शहर के इंदौर रोड, पुलिस थाने के सामने और सिघाना रोड सेमल्दा फाटे पर मां नर्मदा जनजागृति समिति मनावर के माध्यम से शिक्षक व संस्था के अध्यक्ष तुकाराम पाटीदार, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ बीआरसीसी किशोर बागेश्वर के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।

   समाज सेवी और साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा ने नर्मदा जनजाग्रति समिति के सदस्यों और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा की मानव सेवा कई तीर्थो के पुण्य के समान है। इन प्याऊ के माध्यम से इस तपती गर्मी में राहगीर अपना गला तर कर सकेंगे। शिक्षकों द्वारा इस पुनीत और अनुकरणीय कार्य से अपने नववर्ष का प्रारंभ करना प्रशंसनीय है। इस अवसर पर शिक्षक राजा पाठक ,विक्रम सोलंकी,प्रवीण डावर, प्रवीण पाटीदार,महेश पाटीदार,शिवम पाटीदार , सुरेश पाटीदार, जनशिक्षक हुकुम अगल्चा,दुर्गेश तलवारिया,शेर सिंह जमरा राधेश्याम नहाले आदि उपस्थित थे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!