खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए-राकेश गिरी

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए-राकेश गिरी

टीकमगढ़। जिले के ग्राम बुड़ेरा में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुड़ेरा क्रिकेट क्लव और बल्देवगढ़ की टीम के मध्य खेला गया। शनिवार को टूर्नामेंट समापन कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर फ ाइनल क्रिकेट मैच शुरू कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुड़ेरा की टीम ने निर्धारित पंद्रह ओवर में 148 रन बनाए। बल्देवगढ़ क्रिकेट क्लाव के खिलाडय़िों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से टर्नामेंट जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आशीष तिवारी रहे। मुख्य अतिथि राकेश गिरि गोस्वामी ने विजेता टीम को पुरस्कार भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री गोस्वामी ने कहा की गांव में इस तरह के अयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मौका मिलता है। इस प्रकार के टूर्नामेंट होते रहना चाहिए। उन्होंने जीतने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा कि जब दो टीम खेलती हैं, उसमें एक ही को जीत हासिल होती हैं। इस लिए हमेशा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। इसलिए हारने वालों को कभी निराश नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर बुड़ेरा सरपंच प्रतिनिधि राम स्वरूप यादव, बीजेपी नेता ऋ षि तिवारी, रंजीत सिंह परिहार, कौशलेंद्र सिंह बुंदेला, पुनीत इटोरैया, बड़ागांव अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन प्रजापति, राजेश यादव, मंडल अध्यक्ष प्रवीण नामदेव, पोटू राजा राकेश लोधी, जितेंद्र अहिवार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!