किसानो की उपज का एमएसपी एवं ओलावृष्टि का मुआवजा देने की मांग

लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़

 

किसानो की उपज का एमएसपी एवं ओलावृष्टि का मुआवजा देने की मांग

कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन और नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़। गुरुवार को जिला कांग्रेस पार्टी के बैनर तले राज्यपाल के नाम धरना देने के बाद सौंपा ज्ञापन बताया गया है कि किसान संगठनों की ओर से एमएसपी के लिये कानूनी गांरटी को साथ ही किसानों के कल्याण के लिये स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने किसान और खेत मजदूरों के लिये पेंशन और कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीडि़तों के लिये न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आन्दोलनों के दौरान मारे गये 3 किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अन्नदाता किसानों द्वारा अपनी जायज मांग को लेकर विगत दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन किया जा रहा है, लेकिन खेद की बात है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा शांतिपूर्ण किये जा रहे आन्दोलन को कुचलने की हर तरह से तैयारी की जा रही है। अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी किसानों की उपज का एमएसपी दिये जाने का समर्थन किया है। मांग की है कि किसानों की उपज का एमएसपी एवं अभी हाल ही में हुई ओलावृष्टि से जो फ सलें नष्ट हुई हैं, उनका भी मुआवजा हमारे अन्नदाताओं को दिये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष नवीन साहू, पूनम रश्मि जेयसवाल, किरण अहिरवार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!