लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़

17 करोड़ के अधिक राशि की विकास योजनाओं का हुआ लोकापर्ण
टीकमगढ़। नगर परिषद जतारा द्वारा विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 17549 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा समस्त जिलों में सायबर तहसील का शुभारंभ व्हीसी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर परिषद प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जतारा के विधायक हरिशंकर खटीक, जिला अध्यक्ष अमित नुना, जनपद पंचायत अध्यक्ष रेखा-महेश यादव, नगर परिषद अध्यक्ष अनुराग सुनील नायक रामजी, सीएमओ राम स्वरूप पटेरिया, उपाध्यक्ष फि रोज खान, रिंकू पठान, पार्षद बाबूलाल गुप्ता, खेमचंद्र रैकवार, कल्लू प्रजापति, कलीम अली, हामिद चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि राकेश खटीक, नंद किशोर कुशवाहा, देवेंद्र अहिरवार, संतोष रजक, पवन जैन, शिवाजी साहू, किशन पटैरिया, अजेंद्र दांगी, निशांत साहू, बंटू शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।










Leave a Reply