लोकेन्द्र सिंह परमार, टीकमगढ़

परीक्षा देकर लौट रहा छात्रा और उसका पिता सडक़ हादसे में घायल
टीकमगढ़। परीक्षा देकर लौट रहा एक छात्र और उसका पिता सडक़ हादसे में घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए भेजा गया। बताया गया है कि जिला अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को कक्षा दसवीं का पेपर था। परीक्षा देकर अपने पिता के साथ घर वापस लौट रहे छात्र और उसके पिता सडक़ हादसे का शिकार हो गए। बताया गया एक पिता अपने बेटे को मोहनगढ़ से दसवीं का पेपर देकर घर वापस आ रहा था, उसी समय गोर गांव मे आरआई ऑफि स के पास मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और घटना में पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल बाप-बेटे को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि घायल ग्राम पंचायत पड़वार के रहने वाले हैं, मोहनगढ़ पेपर देने गए थे वापसी आते समय आर आई ऑफि स के पास हादसा हुआ।










Leave a Reply