संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर-जगदीश रजक आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की प्रांतीय बैठक भोपाल में संपन्न

लोकेन्द्र सिंह परमार, टीकमगढ़

 

संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर-जगदीश रजक

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की प्रांतीय बैठक भोपाल में संपन्न

टीकमगढ़। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म.प्र. की प्रांतीय वैठक प्रांताध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता में रविवार को भोपाल में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश भर से पहुंचे पदाधिकारियों के अलावा टीकमगढ़ जिले के पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहे। यह जानकारी देते हुए प्रांतीय मीडिया प्रभारी जगदीश रजके ने बताया कि राजधानी में आयोजित हुई बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना एवं चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके साथ ही आचार्य विद्यासागर महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधानसभा चुनाव के पश्चात संघ के पदाधिकारियों का राजधानी में यह पहला समागम था। वैठक में वर्तमान में लंबित प्रकरणों और अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चिंतन एवं आगामी रणनीति तैयार हुई। इस अवसर पर संवर्ग हित में संगठन को भी मजबूत करने पर बल दिया गया। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की अनेक मांगों जैसे क्रमोन्नति आदेश एवं इसका एरियर भुगतान, संघ के साथियों के हड़ताल अवधि में काटे गये वेतन एवं असंचयी प्रभाव से रोकी गई एक वेतनवृद्धि के बहाली, रूकी हुई उच्च पद प्रभार के शेष आदेश जारी करवाना, सेवानिवृत्त शिक्षकों के ग्रेज्युटी राशि का भुगतान के स्पष्ठ आदेश, एनपीएस के मिसिंग क्रेडिट, जनजातीय और शिक्षा विभाग में परस्पर प्रतिनियुक्ति पर आए साथियों को वहीं यथावत रखने हेतु, एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने जैसी समस्याओं के निराकरण करवाने विचार विमर्श एवं रणनीति तय की गई और सर्वसम्मति से एक मांगपत्र तैयार किया गया। समस्याओं के संबंध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल विभागीय मंत्रियों एवं अधिकारियों से मुलाकात करेगा। बैठक में टीकमगढ़ जिले से प्रमुख रूप से प्रांतीय मीडिया प्रभारी जगदीश रजक, जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह बुंदेला, जिला सचिव आदित्य शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा अहिरवार मौजूद रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!