शासकीय पीजी महाविद्यालय टीकमगढ़ में हुआ- मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम

लोकेन्द्र सिंह परमार, टीकमगढ़

शासकीय पीजी महाविद्यालय टीकमगढ़ में हुआ-
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम
टीकमगढ़। शासकीय पीजी महाविद्यालय टीकमगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो सप्ताह (पखवाड़ा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. आईजे जैन एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ.मुकेश अहिरवार डॉ.आस्था द्विवेदी एवं डॉ. धनीराम अहिरवार के द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रथम दिन सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। दूसरे दिवस में दृश्य श्रव्य सामग्रियों का प्रेरणात्मक फि ल्म का प्रसारण किया गया। तृतीय दिवस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चार टीमों ने भाग लिया जिसमें टीम ए विजेता हुई और द्वितीय स्थान पर टीम डी और तीसरे स्थान पर सी और बी रहे। साथ ही आज चतुर्थ दिवस में ड्राइंग एवं पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रथम स्थान छाया अहिरवार, दूसरा स्थान आशु भास्कर एवं तृतीय स्थान अंतरिक्ष जैन रहे। अगले दिवस में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान सृष्टि गौर द्वितीय स्थान हर्षिता चौधरी एवं तृतीय स्थान वर्षा पाल ने प्राप्त किया। इसके उपरांत निबंध प्रतियोगिता को भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: मोहित कुशवाहा सुफि या अंसारी एवं आदेश पाल रहे और अंत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शपथ एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. अमर प्रकाश पांडे, डॉ. एस के सिद्धार्थ, डॉ. राम मनोहर अहिरवार, डॉ रूपेश लोहारिया, डॉ. जितेंद्र पांडे, डॉ.सुमित्रा बनर्जी, डॉ. हरिमोहन राय डॉ. जितेंद्र सिंह डॉ. रजनी राय डॉ. संदीप चौरसिया डॉ. सिद्धनाथ खजुरिया डॉ. ज्योति पटेल डॉ.दीपका स्वर्णका डॉ. अखिलेश अहिरवार डॉ. प्रेमलता डॉ. राजेश सैनी डॉ. प्रियंका देवी, डॉ. प्रियंका मेहरा, प्रशांत कुमार जैन आदि ने दो सप्ताह तक चलने वाली गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के समापन में संस्था के प्राचार्य डॉ. आई. जे. जैन ने कहा कि महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाने एवं प्रत्येक चुनाव में मतदान करने और दूसरे सभी मतदाता से मतदान करवाने का संकल्प लें। इसकी आगे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राम मनोहर अहिरवार ने कहा कि मतदान करने के दौरान उपयोग में ले जाने वाली तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाई एवं डॉ. एस के सिद्धार्थ ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक मतदान में मतदाता का योगदान होता है। मतदाता को निडरता पूर्वक मतदान करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन डॉ.मुकेश अहिरवार ने किया तथा डॉ.आस्था द्विवेदी ने समस्त अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना के छात्र-छात्राएं और महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता के कैंपस एंबेसडर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!