मजना चौकी थाना बल्देगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को किया दस्तयाव

विवेक चंद्र टीकमगढ़

मजना चौकी थाना बल्देगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को किया दस्तयाव

 

*टीकमगढ़*

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिक अपहृताओं की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , अनु०अधि० पुलिस टीकमगढ़ के मार्गदर्शित किया था, जो चौकी मजना थाना बल्देवगढ़ में दिनांक 09.08.22 को फरि० नि० चौकी मजना ने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बंध में रिपोर्ट करने पर थाना बल्देवगढ़ में अप०क० 339/22 धारा 363 ताहि० का प्रकरण पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

दौरान विवेचना मुस्कान अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी बल्देवगढ़ निरी० मनोज सोनी के नेतृत्व में उक्त अपहृत नाबालिक बालिका एवं आरोपी की दस्तयावी करने के लिए एक टीम का गठन किया जो टीम द्वारा लगातार दस्तयावी के प्रयास किए जा रहें थे जिसके तारतम्य में साइबर सेल की मदद से आज दिनांक 26.02.24 को लोकशन एवं मुखविर सूचना के माध्यम से अपहृत नाबालिका को ग्राम नडरा शासकीय स्कूल के पास दस्तयाव किया गया। .

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मजना उप निरीक्षक रामसिया चौधरी प्रधार 80 हरिश्चन्द्र अहिरवार, आर0 597 संदीप यादव, आर0 616 प्रशांत प्रताप सिंह, आर0 147 तेजराम अहिरवार एवं सायबर सेल टीम टीकमगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

टीकमगढ़ से विवेक चंद्र की रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!