शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
श्री राम महोत्सव को लेकर चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महापौर विधायक ने सुरजकुंड मंदिर क्षेत्र में किया श्रमदान,
महापौर विधायक ने मंदिर प्रांगण में पोछा लगाकर सुंदर रंगोली भी बनाई उपस्थित जनों को स्वच्छता की दिलाई शपथ,

खंडवा।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आव्हान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक शहर के सभी मंदिरो ऐतिहासिक धरोहरों, कुंडो तालाबों की स्वच्छता को लेकर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, एक और जहां 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला गर्भ ग्रह में विशाल मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं इसको लेकर पूरे देश में काफी उत्साह है, इसी को लेकर महापौर अमृता अमर यादव एवं निगम आयुक्त नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में नगर निगम प्रशासन द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है 14 जनवरी प्राचीन रामेश्वर कुंड क्षेत्र से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 16 जनवरी मंगलवार को प्राचीन सूरजकुंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत महापौर अमृता अमर यादव के साथ क्षेत्र के पार्षद एवं क्षेत्र वासियों ने श्रमदान कर सफाई की, महापौर अमृता अमर यादव एवं खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने भी हाथों में झाड़ू लेकर मंदिर क्षेत्र की सफाई के साथ मंदिर प्रांगण में पोछा लगाकर सफाई करते हुए अपने हाथों से रंगोली बनाकर उपस्थित जनों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई,
श्री राम मंदिर में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर नगरीय निकाय में 14 से 22 जनवरी प्रतिदिन किए जाने वाली गतिविधियों में मंगलवार को सूरजकुंड महर्षि गौतम नगर स्थित शिव मंदिर में महापौर अमृता अमर यादव, विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे द्वारा महादेव मंदिर में पोछा लगाकर अभियान की शुरुआत की गई, इस अवसर पर स्थित जनसमूहों द्वारा सूरजकुंड प्रांगण एवं कुंड के अंदर की सफाई की गई माननीय महापौर द्वारा सफाई उपरांत प्रांगण में रंगोली बनाई गई, इस अवसर पर महापौर अमृता यादव ने कहा कि बड़े सौभाग्य का विषय है कि वर्षों बाद भगवान श्री राम गर्भ ग्रह में विशाल मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं जिसे हम अपनी आंखों से देखेंगे, हम सभी 22 जनवरी को श्री राम महोत्सव के साथ दीपावली उत्सव मनाए, घर आंगन में साफ सफाई के साथ घरों में मिठाइयां बनाए साथ ही 22 जनवरी की शाम अपने घरों में दीप जलाकर पटाखे भी फोडे, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, आयुक्त नगर पालिक निगम नीलेश दुबे , उपायुक्त श प्रदीप जैन, एमआईसी सदस्य राजेश यादव, क्षेत्रीय पार्षद श्री संतोष सारवान , सुनील जायसवाल, वेद प्रकाश माली, समाजसेवी सुनील जैन,समाजसेवी नारायण बाहेती, श्रीमती प्रमिला शर्मा,श्रीमती प्रिया शर्मा ,श्रीमती अंजना भटूरे ,श्रीमती संगीता पटेल, सुषमा कपूर , रत्ना पटेल ,गायत्री मुकाती, संतोष राठौड़,ज्योति दशोरे ,सरोजिनी कटियार ,सुनीता सिंह ,लक्ष्मी शुक्ला, कुमारी नेहा यादव एवं उनकी टीम, झोन प्रभारी अजय पटेल, झोन प्रभारी धीरज दवे ,झोन प्रभारी भुवन श्रीमाली, एवं आईं ई सी की टीम मौजूद रही।










Leave a Reply